Tuesday, May 13, 2025

Latest Posts

सामूहिक लक्ष्मी पूजन समारोह- ऐतिहासिक दीपावली, रामलला के भव्य मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दीपावली -मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा —

स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दीपक, ऑनलाइन किया भुगतान

जयपुर,  अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दीपावली उत्साह और उमंग का त्योहार है। इस बार की दीपावली का विशेष महत्व है क्योंकि अयोध्या धाम में 500 वर्षों के बाद 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई और प्रभु रामलला के दिव्य व भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है।

श्री शर्मा बुधवार को जयपुर के छोटी चौपड़ पर चांदपोल बाजार व्यापार मण्डल की ओर से आयोजित सामूहिक लक्ष्मी पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसान की समृद्धि से ही प्रदेश की समृद्धि होती है। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस बार प्रदेश में भरपूर बारिश हुई है, जिससे सभी बांध भरे हुए हैं और अच्छी पैदावार से प्रदेश के गांव, गरीब और किसान खुशहाल हैं।

मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर से खरीदे मिट्टी के दीपक—

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली के उपलक्ष पर वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए बड़ी चौपड़ पर स्ट्रीट वेंडर से मिट्टी के दीये एवं पूजन सामग्री की खरीददारी की एवं यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया।

श्री शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार विकसित भारत-विकसित राजस्थान की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार 9 से 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करने जा रही है और अभी तक निवेशकों के साथ 18 लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू किए जा चुके हैं। इससे प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयां मिलेगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी होगा। उन्होंने व्यापारी वर्ग से इस निवेश सम्मेलन में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधिवत लक्ष्मी पूजन कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री कालीचरण सराफ, श्री गोपाल शर्मा, श्री बालमुकुन्दाचार्य, श्री रफीक खान, श्री अमीन कागजी, जयपुर हेरिटेज मेयर श्रीमती कुसुम यादव, जयपुर ग्रेटर मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, चांदपोल बाजार व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री सुभाष गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.