भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई इस वर्ष अपनी नब्बेवीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आरबीआई द्वारा देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आरबीआई विभिन्न विषयों में अध्ययनरत् स्नातक छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिसमें विभिन्न स्तरों पर आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। स्नातक पूर्व छात्रों के लिए उन्नीस से इक्कीस सितंबर तक ऑनलाइन आरबीआई नाइंटी क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें तीन हजार चार सौ दो टीमों ने भाग लिया।
इसमें चयनित नब्बे टीमें पांच नवंबर को रायपुर में आयोजित होने वाले आरबीआई नाइंटी क्विज में हिस्सा लेंगी।