छठ महापर्व के अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
लखनऊ, नवंबर 2024:
छठ महापर्व के अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा किया गया था। सीएम योगी ने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स
पर लिखा कि भोजपुरी समाज आज संपूर्ण विश्व में ‘छठ’ की सुगंध को अपने साथ ले जाकर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व की बधाई दी और कार्यक्रम के आयोजन हेतु अखिल भारतीय भोजपुरी समाज को शुभकामना भी दी।
आज छठ पूजा का तीसरा दिन है और पूजा के तीसरे दिन व्रती संध्या समय डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस दौरान व्रती बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, मूली, चावल के लड्डू और गन्ना जैसी सामग्री रखते हैं। फिर व्रती कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं और सूप में रखी सामग्री सूर्य देवता को अर्पित करते हैं।