सूर्य भगवान को अर्घ्य देने आज लखनऊ के लक्ष्मण मेला स्थल पर हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची है, आस्थावान महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रही हैं।
इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ भी लक्ष्मण मेला स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने छठोत्सव का शुभारंभ किया और गोमती तट पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं लक्ष्मण मेला स्थल पर आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री एवं विधायक भी शामिल हुए। लक्ष्मण मेला पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
जिसमें 150 से अधिक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।