Friday, May 9, 2025

Latest Posts

उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने मालवीय नगर बाल्मिकी बस्ती में किया आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, रामनगरिया में नन्दघर आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण

जयपुर, 6 दिसंबर। उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने शुक्रवार को जयपुर के रामनगरिया स्थित नन्दघर और मालवीय नगर की बाल्मिकी बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास शासन सचिव श्री महेन्द्र सोनी, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं श्री ओ पी बुनकर उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने रामनगरिया स्थित नन्दघर आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आधुनिक सुविधाएं, स्मार्ट टीवी, सुसज्ज्ति कक्ष, आधुनिक फर्निचर, पानी की मशीन, बिजली पानी के कनेक्शन सहित सुचारू व्यवस्था, शौचालय की सुविधा, खेल मैदान, पोषण् वाटिका, बच्चों की प्री स्कूल जैसी ईसीसीई गतिविधियां, बच्चों के ग्रोथ मोनिटरिंग उपकरण, पोषण वाटिका आदि को देखकर संतोष जताया।
वहीं उन्होंने मालवीय नगर की बाल्मिकी बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया तथा यहां नन्दघर आंगनबाड़ी केन्द्र की जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल्मिकी बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सहित राज्य के अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के फीडबैक के आधार पर पोषाहार और टीएचआर के स्वाद में सुधार करने हेतु निर्देश दिए।
श्रीमती दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी में बच्चों से बातचीत की और दुलार किया।  उपमुख्यमंत्री को बच्चों ने कविताएं और गिनती सुनाई, जिस पर उन्होंने बच्चों को शाबासी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों से उनकों मिलने वाले पोषाहार के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की खेल-कूद में सीखने की प्रक्रिया में शामिल होकर उनके साथ पूर्ण आत्मीयता से संवाद किया और हौसला बढ़ाया।
उपमुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी के रसोईघर का अवलोकन किया और रर्साईघर में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने शौचालय का भी निरीक्षण कर उसके संचालन की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र से सटी पोषण वाटिका का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने बच्चों से आंगनबाड़ी पर लगी हाथ धोने वाली पानी की मशीन का उपयोग करने की जानकारी ली। पोषाहार ग्रहण करने से पहले उन्होंने स्वयं बच्चों के हाथ धुलवाये। साथ ही बच्चों को हाथ धोने का महत्व बताते हुए पानी बचाने की सीख भी दी।
श्रीमती दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित गर्भवती और धात्री महिलाओं से बातचीत की और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उपमुख्यमंत्री को महिलाओं ने सकारात्मक फीडबैक देते उनके साथ फोटो खिचवायें और सेल्फी भी ली।
श्रीमती दिया कुमारी ने एक धात्री महिला के बच्चे राधे को प्यार दुलार किया तथा उसे गोद में लिया। इस दौरान बच्चा भी प्रसन्न मुद्रा में उपमुख्यमंत्री की गोद में बार-बार मुस्कुरूता नजर आया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया की प्रशंसा—
उपमुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती माया से आंगनबाड़ी केन्द्र में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और उनके द्वारा पोषण ट्रेकर का सजीव संचालन का भी देखा।
श्रीमती दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों और गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के लिए संचालित सभी तरह की योजनाओं और सुविधाओं की विस्तार से जानकारी लेकर संतोष जताया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती माया की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके अच्छे काम के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.