प्रविष्टि तिथि: 15 FEB 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर दोहा में फादर अमीर, महामहिम हमद बिन खलीफा अल थानी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने फादर अमीर को उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए बधाई दी जिसने बीते दशकों में कतर के विकास का मार्ग प्रशस्त किया। दोनों नेताओं ने भारत-कतर संबंधों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं के बारे में फादर अमीर की अनुभवी टिप्पणियों की सराहना की।
फादर अमीर ने इस बात पुष्टि की कि भारत और कतर अटूट बंधन साझा करते हैं, जो आपसी विश्वास और सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने कतर के विकास और द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की।