S. M. Sabah: मिर्ज़ापुर की जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज चुनाव से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ राजकीय पालीटेक्निक के मतगणना स्थल और राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया पहुंचकर कार्मिकों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण स्थल/कक्ष में किये जाने वाले व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पालीटेक्निक कालेज बथुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान के पश्चात प्राप्त पोस्टल बैलेट पेपर के मतगणना के लिये बनाये जाने वाले कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष में सम्बन्धित प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए बैरीकेटिंग व बैठने की व्यवस्था के साथ ही मतगणना टेबल के सामने सुरक्षा हेतु जाली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण, ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट चलाने के लिये तैयार किये जा रहे प्रशिक्षण कक्ष एवं स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
इस अवसर पर बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको को 124 ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट, मास्टर ट्रेनर तथा 55 सामान्य मास्टर ट्रेनरो के द्वारा विभिन्न शिफ्टों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।