MOHAMMAD UMAR QURESHI: मथुरा ने द्वितीय चरण के मतदान में अभी कुछ ही दिन शेष रह गए हैं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदाताओं को जगरूक करने के लिए सभी विधाओं का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में सदर तहसील परिसर में राजकीय डिग्री कॉलेज मांट की एनएसएस इकाई ने डा दीनदयाल के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।
नाटक का विषय रहा मतदान क्यों अवशयक है, जिसमें आम नागरिकों तथा मतदाताओं को मतदान क्यों जरूरी है और मतदान को गंभीरता से क्यों लें, इस विषय को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उठाया गया।
जिला मास्टर ट्रेनर एवं स्वीप सूचना प्रभारी मनीष दयाल ने मतदातओं से निवेदन करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को सभी मतदाता मतदान को प्राथमिकता के आधार पर करें। सभी जनमानस से मतदान की अपील करते हुऎ कहा की मतदान से बेरूखी अच्छी सोच नहीं है, सभी मतदाता मतदान करें। ।