Saturday, May 10, 2025

Latest Posts

आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक 

दरभंगा, 29 जुलाई (पीबीएनएस): समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सुपात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एम ओ आदि के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा डीपीएम जीविका डॉ.ऋचा गार्गी को ग्राम संगठन स्तर पर कार्ड बनाने का कहा।
इसी प्रकार सभी पणन पदाधिकारी को पीडीएस डीलर को प्रशिक्षण देने को कहा ताकि सभी डीलर लाभुकों का कार्ड बना सके। बैठक में सभी पदाधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी को निर्देश दिया गया कि वे भी अपने पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण देकर एक सप्ताह में सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कि दरभंगा जिला अंतर्गत कुल 08 लाख 17 हजार 528 परिवारों में 35 लाख 99 हजार 084 सदस्यों का कार्य निर्गत होना है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत कुल 11 लाख 06 हजार 151 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है,शेष बचे हुए लाभार्थियों का उक्त योजना अंतर्गत कार्ड विनिर्माण का संचालन प्रत्येक पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकान पर CSC VLE के माध्यम से होना है। कार्ड निर्माण हेतु लाभार्थियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा।
उन्होंने कहा कि जो CSC VLE आयुष्मान कार्ड नहीं बना रहे हैं तथा कार्ड बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन पर विधि संवत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने प्रखंड स्तर पर अभियान का अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए तथा संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उनका सहयोग करेंगे। विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। उन्होंने डीपीएम हेल्थ को सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आशा कार्यकर्ता को सहभागिता सुनिश्चित करेंगे , जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के पास कार्ड निर्माण के लिए पहुंच सके।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से पंचायती राज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर पात्र लाभार्थी को निर्धारित तिथि पर जन वितरण प्रणाली दुकान तक लाने का अनुरोध करें। बैठक में अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर,अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.