सहरसा, 02 अगस्त (पीबीएनएस): सहरसा पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता। सहरसा पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में सोनबरसा राज थाना के जमरा गांव से 50,000 का इनामी अपराधी गुण सागर यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार। सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश ठाकुर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की गुण सागर यादव जो सोनबरसा राज थाना के जमरा गांव का निवासी है कल जिला सहरसा पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में चंडी स्थान से जमरा जाने वाली सड़क पर से गिरफ्तार किया गया है।
सोनबरसा राज के थाना के थानाअध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी इसी आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है।इनके काफी आपराधिक इतिहास है।जिसमे लूट,आर्म्स एवं और कई धाराओं में यह वांटेड था।सोनबरसा राज थाना के अलावे और भी थाने से जानकारी ली जा रही है। बाइट: मुकेश कुमार ठाकुर sdpo सिमरि बख्तियारपुर।