लखनऊ। केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय ने लखनऊ में आज बजट पर चर्चा और स्किल इंडिया मिशन के प्रशिक्षुओं का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमशीलता जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास से संबंधित कोई भी मदद चाहेगा तो मंत्रालय उसे स्वीकृत देने में देर नहीं करेगा। श्री चौधरी ने कहा कि देश में कौशल विकास और उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित करना सबसे बड़ी चुनौती है और इसमें राज्य अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अतुल कुमार तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।