लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के बाद युगल से अभद्रता मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन ने आज मामले में लापरवाही बरतने वाले डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी और एसीपी गोमतीनगर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर, समतामूलक चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।