दरभंगा, 02 अगस्त (पीबीएनएस): दरभंगा के एपीजे अब्दुल कलाम WIT को और सुदृढ़ करने को लेकर राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने राज्यसभा में उठाई आवाज, WIT कर्मियों, छात्रों सहित मिथिलांचल में खुशी की लहर, छात्राओं ने कहा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने बेटियों के लिए किए हैं कई काम, अगर थोड़ा सा ध्यान दे दें तो हम भी अच्छी कंपनियों में जाकर करेंगे बिहार का नाम रौशन दरभंगा स्थित ए पी जे अब्दुल कलाम WIT को इन्फ्रास्ट्रकचर सहित अन्य आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने राज्यसभा में आवाज उठाई है।
धर्मशिला गुप्ता द्वारा डब्ल्यू आई टी के सुदृढ़ करने की मांग राज्यसभा में किए जाने की बात सामने आते ही कालेज कर्मियों, छात्राओ सहित मिथिलांचल के लोगों में खुशी देखी जा रही है। इसको लेकर डब्ल्यू आई टी के प्राचार्य एवं डायरेक्टर प्रेम मोहन मिश्रा ने सांसद धर्मशिला गुप्ता को साधुवाद देते हुए मिथिलांचल एवं बिहार के सभी मंत्रियों, सांसदों ,विधायकों से आग्रह किया है कि वे डब्ल्यू आई टी के लिए थोड़ा सा प्रयास करें। जिससे यह भारत में नंबर वन महाविद्यालय बन पाए। वहीं छात्राओं ने भी इस पर खुशी जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेटियों के लिए कई काम किया है ।
अगर वे थोड़ा सा ध्यान देते हैं तो हम लोग भी अच्छी कंपनियों में जाकर बिहार का नाम रौशन कर पाएंगे। इस बारे में डब्ल्यू आई टी के प्राचार्य एवं डायरेक्टर प्रेम मोहन मिश्रा ने कहा की राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता द्वारा राज्यसभा में डब्ल्यू आई टी को सुदृढ़ करने की मांग उठाते ही इसकी चर्चा अब चारों तरफ होने लगी है और मुझे आशा है कि वह संघर्षील नेत्री है और वह इसे अपने अंजाम तक पहुंच कर रहेंगी ।उन्होंने तमाम बिहार के सांसदो, मंत्रियों, विधायको सहित अन्य नेताओं से आग्रह किया कि वे सभी मिलकर इस डब्ल्यू आई टी को भारत में नंबर वन महाविद्यालय बनाने के लिए प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने मिथिला ही नहीं बिहार एवं उत्तर भारतीय महिलाओं को विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए इस डब्ल्यू आई टी महाविद्यालय की स्थापना करवाई। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेटियों के लिए कई काम किए हैं। बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा यहां पढ़ने वाली बच्चियों को अपनी फीस भरने में काफी सुविधा होती है।
इसलिए मैं आग्रह करता हूं कि वे लोग इस पर ध्यान दें। जिससे यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सुविधाएं बहाल किया जा सके और यहां अच्छी-अच्छी कंपनियों आए। जहां बच्चों का प्लेसमेंट हो सके। हम लोग अपने स्तर से इसके प्रयास के लिए लगातार प्रयासरत है। अगर उन लोगों का साथ मिल जाए तो इसका विकास तेजी से हो पाएगा और यह भारत में अग्रणी महाविद्यालय बन जाएगा। वही यहां पढ़ रही छात्रा संचिता एवं श्वेता ने बताई कि उन लोगों ने यहां पर वर्षों पढ़ाई की है ।
यहां कई सुविधाएं हैं लेकिन अभी भी कई अन्य आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है। जिससे वे आधुनिक ज्ञान प्राप्त कर अच्छी कंपनियों में जाकर बिहार का नाम रौशन करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं से आग्रह किया कि वे लोग इस महाविद्यालय की ओर देखें जिससे इसका विकास हो सके और यहां के बच्चियों अच्छी कंपनियों में जाकर जॉब कर सके। बाइट: प्रेम मोहन मिश्रा डायरेक्टर डब्ल्यू ई टी दरभंगा बाइट: संचित कुमारी स्टूडेंट डब्ल्यू ई टी दरभंगा बाइट: श्वेता कुमारी स्टूडेंट डब्ल्यू ई टी दरभंगा