प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई अन्य पदों के चुनाव जल्द – राम आश्रय चौहान प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई अन्य पदों के चुनाव जल्द होंगे। यह जानकारी यूथ कांग्रेस के जोनल रिटर्निंग ऑफिसर राम आश्रय चौहान ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देने से पहले अन्य राजनैतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के करीबियों को ही अध्यक्ष व अन्य पद मिलते है। जबकि कांग्रेस में इलेक्शन कर अध्यक्ष व अन्य पदों पर नियुक्तियां होती है। इससे लीडरशिप क्वालिटी भी उभरती है और संगठन के लिए लंबे समय से काम करने वाले कार्यकर्ता को फायदा भी मिलता है।
राम आश्रय चौहान ने कहा कि इस बार भी स्टेट प्रेसिडेंट महासचिव, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, ब्लॉक प्रेसिडेंट, सिटी प्रेसिडेंट, नगर पंचायत प्रेसिडेंट सहित कई अन्य पदों पर चुनाव होंगे। इसके लिए 5 अगस्त से 14 अगस्त तक के बीच नॉमिनेशन समय रखा गया है। नॉमिनेशन ऑनलाइन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा ऑब्जेक्शन के लिए 6 से 15 अगस्त तक का समय रखा गया है। नॉमिनेशन करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में फीस भी रखी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई पद आरक्षित भी रखे है। इसमें सोलन और शिमला प्रेसिडेंट की सीट रिजर्व है। उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन और ऑब्जेक्शन कंप्लीट होने के बाद एक बैलट नंबर दिया जाएगा।
उसके बाद से 10 से 15 दिनों तक मेंबरशिप चालू की जाएगी। मेंबरशिप के दौरान उम्मीदवार अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। इसके अलावा स्कूटनी भी की जाएगी। पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद ऑनलाइन ही वोटिंग होगी। उसके बाद स्टेट में प्रेसिडेंट, जिला प्रेसिडेंट सहित अन्य पदों पर नियुक्ति हो जाएगी। आगे जानकारी देते हुए जोनल रिटर्निंग ऑफिसर राम आश्रय ने कहा कि यदि कोई भी स्टेट प्रेसिडेंट के लिए दावा करना चाहता है तो इसके लिए उसे पहले मौजूदा यूथ कांग्रेस के प्रभारी की मंजूरी लेनी होगी। मौजूदा यूथ कांग्रेस के प्रभारी देखेंगे कि जो स्टेट प्रेसिडेंट के लिए आवेदन कर रहा है। वह कितने समय से संगठन के काम कर रहा है। इसके बाद स्टेट प्रेसिडेंट पद पर वोटिंग होगी। वोटिंग में जो टॉप 3 में रहेंगे। उन्हें दिल्ली इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू होने के बाद पहले नंबर के उम्मीदवार को स्टेट प्रेसिडेंट घोषित किया जाएगा। जबकि अन्य दो को वाइस प्रेसिडेंट बनाया जा सकेगा।