दरभंगा, 05 अगस्त (पीबीएनएस): दरभंगा कोसी और कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कटाव शुरू दर्जनों घर नदी में समा गए। दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से होकर गुजरने वाली कोसी और कमल भला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण नदियों के गर्भ समा गया दर्जनों घर इस और कमल बना नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण 2 फीट पानी बढ़ गया है नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण नदी के किनारे अवस्थित कोनिया गांव सहित कई अन्य गांव में कटाव शुरू हो गया है।
कोनिया गांव निवासी नाबार्ड पासवान दुखनी सॉन्ग एवं रामजतन पासवान सभी लोगों ने बताया कि सैकड़ो बीघा जमीन में बस घर कटाव में चला गया यह सभी लोगों ने कहा कि हमें देखने वाला कोई नहीं है सभी लोग आकर देख लेते हैं लेकिन कोई काम अभी तक नहीं किए हैं हम लोग भूखे मर रहे हैं माल मवेशी भूखे हैं चारों तरफ पानी ही पानी है हम लोग सरकार से गुहार कर रहे हैं कि हम लोगों को मुआवजे में जमीन दे। इन्होंने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोनिया के आसपास तेजी से कटाव होने लगा है समय से बचाव कार्य नहीं किया गया तो विद्यालय स्थिति सहित नदी किनारे का बहुत बड़ा भूभाग नदी में समा जाएगा।