फ़तेहपुर जिले की पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वांछित और वारण्टियों के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के क्रम में 24 घण्टे के अन्दर 87 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिले के 21 थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 10 वांछित और 77 वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। और यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।
एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जनपद फ़तेहपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित, गैंगेस्टर, जिलाबदर एवं वारंटियों के विरुद्ध 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया गया है।
इसमें जनपद के समस्त थानों द्वारा टीमों का गठन कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 10 वांछित व 77 गैर जमानती वारण्टियों सहित कुल 87 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।