कन्नौज। जिले में मंगलवार को ग्राम पंचायत के उपचुनाव के तहत दो प्रधान पद के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया। विकरास खण्ड जलालाबाद की ग्राम सभा रुदौली में 66.20 फीसदी मतदान हुआ, जबकि विकास खण्ड तालग्राम की ग्राम सभा तालग्राम देहात 71.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रुदौली में 1 हजार 657 स्त्री-पुरुष मतदाता हैं, जबकि तालग्राम देहात में 5 हजार 123 स्त्री-पुरुष मतदाता हैं।
अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने इस दौरान मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है।




