मेरठ में साल 2008 में गुदड़ी बाजार में तीन युवकों की हत्या के मामले में जिला अदालत ने 16 साल बाद 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। एक लड़की के प्रेम प्रसंग में इन तीन युवकों सुनील ढाका, पुनीत गिरि और सुधीर उज्जवल की हत्या की गई थी।
लव अफेयर में हुए इस मर्डर का मुख्य आरोप हाजी इजलाल कुरैशी था। हत्याकांड में उसकी प्रेमिका शीबा सिरोही भी शामिल थी। इस केस के अन्य दोषी देवेंद्र आहूजा उर्फ मन्नु, अफजाल, वसीम, रिजवान, बदरुद़्दीन, महाराज, इजहार और अब्दुल रहमान हैं।
एक अगस्त 2024 को अदालत ने हत्या में शामिल सभी 10 लोगों को दोषी करार दिया था।