मथुरा में मुख्तार अंसारी गैंग का एक लाख रूपये का इनामी बदमाश पंकज यादव मथुरा में यूपी एसटीएफ के हाथों मारा गया। आज सुबह तड़के फरह थाना क्षेत्र में ये मुठभेड़ हुई। पूर्वांचल का बदनाम अपराधी शार्प शूटर इनामी बदमाश पंकज यादव की सूचना पुलिस को मिली थी, पुलिस के रोकने पर उसने फायरिंग की।
पुलिस की जबाबी फायरिंग वह घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। उसके खिलाफ हत्या लूट डकैती और रंगदारी समेत 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
अपराधी पंकज यादव मुख्तार अंसारी शहाबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर रहा है वह मऊ में ठेकेदार मुन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिस वाले की हत्या का मुख्य आरोपी था।