अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कहा कि भगवान राम के वनवास काल में सबसे पहले मित्र निषाद राज थे, इसलिए निषाद राज के नाम से अयोध्या में रैन बसेरा और यात्री आश्रय स्थल बनेंगे। उन्होंने कहा कि राम की गाथा को पूरी दुनिया तक सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि ने पहुंचाई इसलिए अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उन्हीं के नाम से रखा गया है। साथ ही जिस शबरी ने चुन चुन कर भगवान राम को बेर खिलाए,उसी सबरी के नाम से अयोध्या में भंडारे किए गए।
उन्होंने कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त हैं, तो उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों का अनुसरण करना होगा। श्री योगी ने परमहंस रामचंद्र दास की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। .