मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव का जिम्मा उठाते हुए प्रदेश की सबसे कांटेदार लड़ाई वाली सीट अंबेडकरनगर और मिल्कीपुर विधानसभा सीट को अपने हिस्से में रखा है। इन दोनों सीटों का राजनीतिक तापमान आंकने के लिए सीएम योगी स्वयं अंबेडकरनगर और अयोध्या का दौरा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अंबेडकरनगर में राजनीतिक नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी संवाद स्थापित किया है। दोनों विधानसभाओं की जमीनी हकीकत को परखा और जीत के लिए जरूरी कदम उठाए। मिल्कीपुर और कटहरी दोनों ऐसी विधानसभाएं हैं जहां लंबे वक्त से कमल नहीं खिला है। उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं।