समूचे बृजमण्डल के प्रमुख मंदिरों में सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का पर्व मनाया गया। हर तरफ हरियाली तीज की धूम देखने को मिली।
इस अवसर पर महिलाओं ने तीज का व्रत रखा और विधि विधान से पूजा अर्चना की। वृन्दावन में जगप्रसिद्व ठाकुर बांकेबिहारी जी ने स्वर्ण-रजत हिंडोले में श्रद्धालुओं को दर्शन दिये।
श्रद्धालु महिलाओं ने मल्हार गाकर अपनी खुशी व्यक्त की। हिंडोला उत्सव प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालु भक्तों ने स्वर्ण-रजत हिंडोले में विराजमान ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया। पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे।