गोंडा में स्कूली बच्चों के सुरक्षा के लिए पूरे मंडल में स्कूली वाहनों की फिटनेस के लिए परिवहन विभाग द्वारा अभियान चला कर स्कूली वाहनों को नोटिस भेज कर और चेकिंग कर फिटनेस कराया जा रहा है।
बसों में सी सी टीवी, खिड़की में जाली जिससे बच्चे सिर वा हाथ गाड़ी से बाहर न निकाले, साथ ही वाहनों के आगे पीछे रेडियम और साइड लाइट लगे होने पर ही फिटनेस दिया जा रहा है। संभागीय अधिकारी उमाशंकर यादव ने बताया कि पूरे देवी पाटन मंडल में 473 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो गया है। 315 वाहन अभी फिटनेस के लिए शेष है और 15 वर्ष पूरा होने वाले वाहनों को नोटिस भेजी जा रही है।