बागपत के छपरौली में थाने के पीछे संचालित शहीद सत्यपाल सिंह उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र बैग में तमंचा लेकर पहुंच गया। उसने अपने सहपाठियों को तमंचा दिखाया तो उन्होंने शोर मचा दिया।
मामला शुक्रवार का है, जहां कंपोजिट विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के बैग में तमंचा मिलने की जानकारी शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी और पुलिस को दी। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने छात्र से तमंचा लेकर जांच शुरू कर दी।