दरभंगा 11.08.2024 (पीबीएनएस)- दरभंगा में बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पीपा पुल को जोड़ने वाला बांस का चचरी पुल बागमती नदी में ध्वस्त हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अब करीब 1 किलोमीटर दूर इमली घाट पुल होकर आवागमन कर रहे हैं।
इस कारण इससे सटे कई गांव जैसे शुभंकरपुर, रत्नों पट्टी, चटड़िया, सिमरा, निहालपुर के लोगों को दो पहिया, चार पहिया वाहन के साथ पैदल चलना पड़ रहा है। पीपा पुल के बाहर जाने के कारण मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए लोगों को तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है,इनका कहना है कि चचरी पुल के बह जाने से हम लोगों का पश्चिम भाग से संपर्क टूट गया है और बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है ।
आने जाने का अब तक कोई स्थाई विकल्प नहीं दिया गया है।