Wednesday, May 14, 2025

Latest Posts

मुर्गीदाना कारोबारी के घर डकैती डालने वाले गिरफ्तार 

शाहजहांपुर/ भावलखेड़ा थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में मुर्गीदाना कारोबारी लईक अहमद के घर पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उनके कब्जे से लूटे गए एक लाख 20 हजार रुपये समेत जेवर बरामद हुए हैं। घटना में शामिल एक आरोपी फरार है। कारोबारी का अच्छा मकान देखकर आरोपियों ने डकैती की डालने की साजिश रची थी।गांव मिश्रीपुर निवासी मुर्गीदाना कारोबारी लईक अहमद के घर 20 जुलाई को डकैतों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की थी।
बदमाशों ने उनके बेटे सलमान की कनपटी पर तमंचा रखकर धमकाते हुए अलमारियों की चाबी मांगकर जेवर-नकदी लूट ली थी। पीड़ित ने दस लाख की डकैती होना बताई थी। एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी संजय कुमार के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों को लगाया था। टीमों ने लईक के घर से लेकर जेबीगंज स्थित प्रतिष्ठान तक जांच की। 80 कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही कई संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला निसरजई निवासी नौशाद और अनिल गुप्ता और दिलाजाक के आदिल को पंथवारी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, एक सोने का पैंडल, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, लूटे गए एक लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.