नालंदा, 11 सितंबर (पीबीएनएस) : जदयू के वरिष्ठ नेता एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के आम लोगों के हित में भूमि सर्वे का काम कराया जा रहा है।
मंत्री विजय कुमार चौधरी आज नालंदा में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 60 प्रतिशत अपराध जमीन से जुड़े मामलों से होते थे पर अब इसमें सुधार होने से अपराध में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि लोगों को कागजात और दस्तावेज जुटाने में कार्यालयो का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसके लिए अंचल कार्यालय में एक बड़ा साइन बोर्ड लगाया जाएगा इसमें सारे दस्तावेज और कागजात की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी । जिससे लोगों को जिन कागजातों की आवश्यकता होगी उन लोगों को जानकारी मालूम हो जाएगी।