पूर्व मध्य रेलवे ने पितृपक्ष मेला और अन्य पर्व त्यौहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गया और पटना के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय किया है ।
इसका परिचालन आज से 31 दिसंबर तक किया जायेगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2024 से 31.12.2024 तक गया से प्रतिदिन सुबह 06.15 बजे खुलेगी । वहीं सुबह 06.42 बजे बेला, 07.35 बजे जहानाबाद, 08.05 बजे तरेगना, 08.36 बजे पुनपुन सहित अन्य स्टेशन और हाल्टों पर रूकते हुए 09.45 बजे पटना पहुंचेगी ।
वहीं वापसी में, गाड़ी सं. 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2024 से 31.12.2024 तक चलेगी । यह गाड़ी पटना से सुबह 10.30 बजे खुलेगी । इसके बाद सुबह 10.56 बजे पुनपुन, 11.27 बजे तरेगना, 11.58 बजे जहानाबाद, 12.46 बजे बेला सहित अन्य स्टेशन/हाल्टों पर रूकते हुए 13.40 बजे गया पहुंचेगी ।