उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024‘ के अंतर्गत आज राजभवन से एक विशेष स्वच्छता बाइक रैली निकाली गयी। रैली को अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजभवन के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
राजभवन से शुरू हुई यह रैली बंदरिया बाग चौराहा, गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा तथा समता मूलक चौराहा होते हुए वापस राजभवन पोर्ट पर समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाना और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना था। रैली को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे ने कहा कि स्वच्छता अभियान देश को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैै।
इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है। रैली में शामिल सभी सदस्यों ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने और उसे बढ़ावा देने का संकल्प लिया।