लखनऊ स्थित सूर्या कमांड मुख्यालय में आज छावनी बोर्ड की वार्षिक बजट बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता जीओसी-इन-सी मध्य कमान ने की। बैठक में छावनी परिषदों के समग्र विकास, पर्यावरण अनुकूल आवास व्यवस्था, स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुविधाओं और शहरी नियोजन अवधारणाओं पर चर्चा की गई।
इन सब के लिए बजट का किस प्रकार विवेकपूर्ण उपयोग किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने इस अवसर पर छावनी बोर्डों के प्रयासों की सराहना की और सभी हितधारकों को वर्तमान और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को शामिल करने की दृष्टि से परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया