Satish Mishra: पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि पीलीभीत लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ढाई लाख से अधिक मतों से यह चुनाव जीत रहे हैं क्योंकि सभी वर्ग के मतदाताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है।
19 अप्रैल को मतदान समाप्त होने के बाद पहली बार पीलीभीत के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि पीलीभीत में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया है और इसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ढाई लाख से अधिक मतों से यह चुनाव जीतेंगे।
कम मतों से जीत की अटकलों को उन्होंने मनगढ़़ंत बताया। यहां बता दें कि पीलीभीत में पिछला चुनाव भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में मौजूदा सांसद वरुण फिरोज गांधी ने 2.55 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता था और उन्हें करीब 59 फीसदी मत मिले थे।
दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा रहे थे जो अब भाजपा में ही शामिल हो चुके हैं।