Satish Mishra: पीलीभीत जिले के 357 पुलिसकर्मी बुलंद शहर जाकर दूसरे चरण का चुनाव संपन्न कराएंगे। आज पुलिस अधीक्षक ने इन्हें चुनाव आयोग के निर्देश बताते हुए रवाना किया और जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की सलाह दी।
पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय द्वारा जनपद बुलन्दशहर में लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 के मतदान की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री पांडेय ने कहा कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न होना ही सबका लक्ष्य होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जनपद पीलीभीत से कुल 357 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जनपद बुलन्दशहर में चुनाव कराएंगे। इन्हें आज रवाना किया गया।