Ravi Kumar Dwivedi: कन्नौज। कन्नौज संसदीय क्षेत्र 42 में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार निवर्तमान सांसद सुब्रत पाठक, राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी उम्मीदवार ललित कुमारी और निर्दलीय प्रत्याशी यादवेन्द्र किशोर ने नामांकन किया।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी स्नातक उत्तीर्ण सुब्रत पाठक और उनकी पत्नी नेहा पाठक के पास 6 करोड़ 84 लाख 6 हजार की चल और 2 करोड़ 39 लाख 63 हजार रुपए की अचल सम्पत्ति है। पेशे से व्यापारी सुब्रत के ऊपर बैंक की 3 करोड़ 82 लाख 81 रुपए की देनदारी है और इनके खिलाफ न्यायालय में दो मुकदमा विचाराधीन हैं।

राष्ट्रीय क्रान्ति पार्टी की उम्मीदवार, लखनऊ की विधि स्नातक ललित कुमारी और उनके पति बलवान सिंह के पास 18 लाख 8 हजार रुपए की चल और 50 लाख 76 हजार रुपए की अचल सम्पत्ति है। पेशे से अधिवक्ता के ऊपर कोई देनदारी नहीं है और न ही इनका कोई आपराधिक इतिहास है।
निर्दलीय उम्मीदवार यादवेन्द्र किशोर और उनकी पत्नी आरती के पास 1 करोड़ 37 लाख 61 हजार रुपए की चल और 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार रुपए की अचल सम्पत्ति है। परास्नातक किशोर का कोई आराधिक इतिहास नहीं है और न ही कोई देनदारी है।