Tuesday, February 18, 2025

Latest Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलसाना सीएचसी परिसर में लगाएं 551 पौधे पौधारोपण टारगेट पूरा करने पर टीचर को ट्रांसफर मेरिट में मिलेंगे 5 अंक – शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री

जयपुर, 28 जुलाई। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने रविवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा शुरू किए गए हरियालों राजस्थान पौधारोपण अभियान के तहत सीकर के पलसाना सीएचसी परिसर में 551 पौधे लगाएं। पृथ्वी के बढ़ते तापमान पर शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि हम भट्टी के मुहाने पर बैठे हैं,कभी भी भस्म हो सकते हैं।

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे ज्यादा तापमान वाले 15 शहरों में राजस्थान के 7 शहर शामिल है। हम भट्टी के मुहाने पर बैठे हुए हैं, कभी भी जलकर भस्म हो सकते हैं। विदेश में जहां प्रति व्यक्ति हजारों पेड़ लगे हुए हैं, वही राजस्थान में प्रति व्यक्ति केवल 20 पेड़ है। जबकि प्रति व्यक्ति 472 पेड़ होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेड़ों को बचाने के लिए जोधपुर के खेजडली में अमृता  देवी के नेतृत्व में 363 लोगों ने जान दे दी थी, लेकिन पेड़ों को नहीं काटने दिया। ऐसे में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि एक बार फिर उसी तरह राजस्थान में पौधारोपण के अभियान को बढ़ावा दिया जाए, जिससे की धरती का तापमान कम हो सके।

शिक्षाा मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि 7 अगस्त को हरियाली तीज पर हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं ताकि दुनिया देखें कि भारत माता को प्यार करने वाले राजस्थान में कितने लोग हैं और भारत माता की कितने लोगों को चिंता है। इसे रिकॉर्ड बनाने के लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रदेश की 7 करोड़ से ज्यादा जनता पौधारोपण करें।

शिक्षा मंत्री ने कहा की जो स्कूल या फिर स्कूल का अध्यापक अपने पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करेगा, उस अध्यापक को ट्रांसफर मेरिट में पांच अंक एक्स्ट्रा मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपना पौधारोपण का लक्ष्य  पूरा करता है उसे पर्यावरण विषय में पांच अंक ज्यादा मिलेंगे। उन्होंने कहा की जो ग्राम पंचायत कम से कम 50 हजार पौधे लगाएगी, उसको सरकार की और से 10 लाख रुपए विकास निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त दिये जाएंगे। राजस्थान में पौधारोपण के मामले में जो पंचायत समिति प्रथम आएगी, जिसने 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं, उन्हें 20 लाख का फंड जिला परिषद के द्वारा अलग से दिया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों का आव्हान किया कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पीछे नहीं रहें।

            कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने जिले के शिक्षा विभाग को 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी-कार्मिक पूरी लगन से कार्य करें तथा इस संबंध में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों की 4 अगस्त से सभी छुट्टियां रद्द करने की बात कही।

शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि पेड़ हमको सब कुछ देता है, पेड़ धरती का तापमान भी काम करता है, ऑक्सीजन भी देता है और वर्षा को आमंत्रण भी देता है, यह सब हमारे जीने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को चाहिए की धरती माता का तनाव कम करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि भारत माता का अशीर्वाद हमको मिल सकें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.