दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में दिल्ली नगर निगम के तीन बुलडोजर पहुंचे। दिल्ली नगर निगम द्वारा ओल्ड राजेंद्र नगर के आईएएस कोचिंग संस्थानों के अवैध अतिक्रमण हटाए गए।
नई दिल्ली, 29 जुलाई: दिल्ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। राजेंद्र नगर में दिल्ली नगर निगम का अवैध आईएएस कोचिंग संस्थानों पर बुलडोजर चला। साथ ही इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया गया। दरअसल, दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। कोचिंग संस्थानों की लापरवाही के चलते नगर निगम ने यह ठोस कदम उठाया है।