दिल्ली में आईएएस कोचिंग में दुर्घटना के बाद अयोध्या जनपद में भी विकास प्राधिकरण और शिक्षा विभाग सतर्क व सक्रिय हो गया है। डीआईओएस राजेश कुमार आर्य ने शहर में चल रहे कोचिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन कोचिंग बिना रजिस्ट्रेशन के पाई गई।
एक कोचिंग पर एक लाख का जुर्माना और दो कोचिंग को नोटिस दी गई है कि क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाये, यही नहीं कोचिंग में फायर एनओसी भी नही पाई गई है।
इससे फायर विभाग पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। डीआईओएस ने जनपद में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो अपने अपने क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों की जांच कर डीआईओएस को रिपोर्ट देंगे। दूसरी तरफ अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भी शहर में बनी हुई बिल्डिंगों को चेक किया और बेसमेंट में मानक के विपरीत चल रहे संस्थानों को सील कर दिया है।