कलम के जादूगर मुंशी प्रेमचंद की 144वीं जयंती उनके पैतृक आवास वाराणसी के लमही ग्राम में आज धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकारों ने स्कूली बच्चों के साथ मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ उनकी रचनाओं में जीवन के सत्य को उजागर करने का कार्य किया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने नाट्य मंचन कर प्रेमचंद की रचनाओं की प्रासंगिकता आज भी कितनी है, इसको बताने का कार्य किया गया। इसके अलावा कठपुतली शो के माध्यम से प्रेमचंद की कालजई रचना पंच परमेश्वर का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र और प्रेमचंद शोध संस्थान के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर काफी संख्या में साहित्यकार और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।