पीलीभीत जिले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों यथा पीसीपीएनडीटी, संचारी रोग, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एफआरयू समीक्षा, मातृ मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, PMSMA दिवसों में क्यूआर कोड के माध्यम से अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आभा आई0डी0 प्रगति, झोलाछापों पर नियमानुसार कार्यवाही, वित्तीय व्यय आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी के द्वारा समस्त एमओआईसी को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसवों को बढ़ाने के लिए एफ0आर0यू0 की क्रियाशीलता एवं लाभार्थियों को प्रसव उपरांत 48 घंटे रोकने एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत रजिस्टेशन नवीनीकरण अल्ट्रासाउंड सेन्टर मशीनों को अपडेशन के सम्बन्ध भरत रश्मि नर्सिग होम, मेडीकेयर डायग्नोस्टिक सेन्टर पूरनपुर, सेठ अल्ट्रासाउण्ड, जेएमबी न्यू लाइफ डायग्नोस्टिक सेन्टर पूरनपुर, एसएस हाॅस्पिटल एण्ड अल्ट्रासाउण्ड व सत्यम डायग्नोस्टक सेन्टर के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।
पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामों में नालियों की सफाई, जल भराव समाप्त करने, झाडियों की कटाई इत्यादि का कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय में नोडल अध्यापक नामित कर प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोगों एवं उनसे बचाव के लिए जानकारी देने को कहा गया। कृषि विभाग द्वारा ग्रामों में ग्रामवासियों की गोष्ठियाॅ आयोजित कर चूहा एवं छछूदर आदि के नियंत्रण हेतु उनका संवेदीकरण किया जाएगा। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों और ग्राम में नियमित साफ सफाई कराई जाए तथा एन्टीलार्वा व फोगिंग कराना सुनिश्चित जाये।
मलेरिया/डेंगू से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया जाए।