अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की नई पहल’सरकार जनता के द्वार। इसके अन्तर्गत गांवों,शहरों की समस्या का समाधान ग्राम पंचायतों,नगर पंचायत,नगर पालिका में आयोजित समाधान दिवस में ही त्वरित निस्तारण हो सकेगा। जो कि रोस्टर अनुसार प्रत्येक मंगलवार को 10 से 12 बजे तक दिवस का आयोजन किया जाएगा।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जनपद के 162 ग्राम पंचायतों व 08 नगर निकायों में नोडल अधिकारी नामित भी कर दिए है,जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में तहसील मिल्कीपुर के पूरे दरोगा के कम्पोजिट विद्यालय कुरावन में ग्राम समाधान दिवस का शुभारम्भ किया गया,जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाधान दिवस के मौके पर सभी सम्बंधित विभाग कैम्प लगाकर शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में 52 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें लगभग 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया ।