Sunday, May 11, 2025

Latest Posts

सुपौल में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यशाला का हुआ आयोजन 

सुपौल, 02 अगस्त (पीबीएनएस): सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल की अध्यक्षता में विश्व स्तनपान सप्ताह के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला योजना समन्वयक, नोडल पदाधिकारी के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित स्तनपान के महत्व तथा उन्हें स्वस्थ्य रखने संबंधी जानकारियो को बढाने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। आशा, ए०एन०एम० एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान प्रारंभ करने में मां की सहायता करना तथा गर्भवती माताओं को छः माह तक केवल स्तनपान कराये जाने के महत्व को बताया जाना है। प्रत्येक आशा इस सप्ताह के दौरान माताओं एवं किशोरियों के साथ बैठक कर स्तनपान से होने वाले लाभ व स्तनपान के सही तरीके के अवश्य चर्चा करना है।
इस कार्यक्रम का उददेश्य स्तनपान की रक्षा, बढावा देने हेतु तथा उसे सहारा देने हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग तथा सरकारों से मदद प्राप्त करना। विभिन्न सहयोगियों के बीच साझेदारी को बढावा देना ताकि स्तनपान एवं शिशु आहार की नितियों एवं कार्यक्रमों को मजबुती दी जा सके। जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा कहा गया कि सभी प्रखंड स्तर पर ICDS विभाग से समन्वय कर कार्यशाला आयोजित किया जाना है। प्रखंड स्तरीय कार्यशाला/हेल्दी बेबी शो का आयोजन कार्यशाला में SNCU, KMC, PNC ward, Paediatric Ward, PICU तथा NRC Staff, Mamta एवं भर्ती बच्चे की मां को भाग लिया जाना है। सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव के द्वारा बताया गया कि वैसे बीमार नवजात, जो स्तनपान कराने में सक्षम नहीं है अथवा बीमारी के कारण मां स्तनपान कराने में समर्थ नहीं है उन्हें नवजात को Expressed Breast Milk पिलाने के संबंध में जानकारी एवं सहायता प्रदान किया जाना है। प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान द्वारा Breastfeeding policy-2021 का उपयोग किया जाना तथा इसका अनुश्रवण किया जाना। स्वास्थ्य संस्थान के प्रमंख स्थानों जैसे Hospital Entrance, Maternity/MCH wing, SNCU, NBSU, ANC, PNC ward के पास स्थानीय भाषा में Breastfeeding policy का IEC लगाया जाय। इस मौके पर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल जिला, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो० मिन्नातुल्लाह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री शशि कुमार, जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी, श्री बाल कृष्ण चौधरी, जिला योजना समन्वयक, श्री अभिषेक कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक / अस्पताल प्रबंधक, प्रतिनिध, पीरामल, सदर अस्पताल के कर्मी, पोषण पुर्नवास केन्द्र के कर्मी, चंदन कुमार, कार्यालय सहायक एवं अन्य उपस्थित थे। बाइट: डॉक्टर ललन कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन, सुपौल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.