NAGAUR :सोशल मीडिया ग्रुप ने चलाई सेल्फी विथ माई प्लांट की मुहिम दिया जा रहा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देश विदेश से लोग जुड़ रहे मुहिम से कुचामन का व्हाटसअप ग्रुप बना मिसाल, निभा रहा सामाजिक सरोकार पौधा लगाने के बाद ग्रुप से जुड़े प्रवासी सेल्फी और फोटो भेज रहे ग्रुप में एंकर – सोशल मीडिया के नकारात्मक उपयोग से जुड़ी कई खबरें आपने देखी होगी लेकिन हम आपको दिखा रहे है सोशल मीडिया से जुड़ी ऐसी खबर , जो सोशल मीडिया के ना साफ सकारात्मक पहलू को सामने लाई है बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रही है । देखिये नागौर से हमारे संवाददाता शबीक अहमद उस्मानी की ये खास खबर वीओ 1 – आज के दौर में सोशल मीडिया सूचनाओ के आदान प्रदान का सबसे त्वरित माध्यम बन गया है लेकिन सोशल मीडिया के नकारात्मक उपयोग हमें ज्यादा देखने को मिल रहे हैं ऐसे में डीडवाना कुचामन जिले के नावाँ– कुचामन सिटी के युवाओं की और से संचालित व्हाटसअप ग्रुप \”अपना समाज 2018 कुचामन – नांवा\” एक मिसाल बनकर सामने आया है । ग्रुप में पोस्ट के जरिए युवा, समाज सेवा से जुड़े कार्यो को मिलकर सामाजिक कार्यो को अंजाम दे रहे है। इसी सिलसिले मे ग्रुप अपना समाज 2018 की और से एक मुहिम \”सेल्फी विद माई प्लाट\” के नाम से चलाई है। जिसके तहत ग्रुप सदस्यों को पौधा लगा कर एक सेल्फी या फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में भेजना होता है । ये मुहिम इस ग्रुप द्वारा पिछले पांच साल से हर मानसून के दौरान चलाई जा रही है । मुहिम के तहत हजारों पौधे देश विदेश में रह रहे ग्रुप के सदस्य लगा चुके हैं । इस अभियान में युवा, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं उत्साहपूर्वक पौधे लगाकर सेल्फी ग्रुप में भेज रहे है । बाइट 01 बीएल कुमावत (ग्रुप सदस्य) बाइट 02 राजकुमार फौजी (ग्रुप सदस्य) Vo -2 साल 2018 में व्हाट्सएप पर ’अपना समाज 2018 कुचामन–नावा’ नाम से एक ग्रुप बनाया गया था। इसके बाद से ही यह ग्रुप सामाजिक सरोकार निभा रहा है। जरूरतमंद परिवारों की ग्रुप के सदस्यों की और से आर्थिक सहायता देना, नेकी की दीवार लगाकर जरूरतमंदों को कपड़े उपलब्ध कराना, कोरोना काल में लोगों को राशन किट उपलब्ध कराना, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पुत्रियों का विवाह कराना, 10000 से अधिक पौधे लगाना,रक्तदान शिविर आयोजित कराना ,केरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन कराना जैसे कार्य इस ग्रुप ने मुहिम चलाकर संपन्न किए है जिसमें ग्रुप सदस्यों का अहम योगदान रहा है। ग्रुप एडमिन रतनलाल कुमावत, महेश पिपलोदा व रमेश कुमार पीपलोदा ने इस अवसर पर सोशल मीडिया यूजर्स को एक संदेश दिया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मक रूप से करना चाहिए इसके जरिए हम कई सामाजिक सरोकार से जुड़े कई कार्य कर सकते हैं । बाइट – रतनलाल कुमावत ( ग्रुप एडमिन) वोओ–03 सामाजिक व धार्मिक कार्यों के साथ साथ मानव कल्याण हित के मकसद से बनाया गया अपना समाज ग्रुप लोगों के सहयोग से अपने मकसद को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सामाजिक सरोकार निभाने को क्षेत्र में मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है । सोशल मीडिया के इस ग्रुप के सामाजिक सरोकार निभाने के मकसद की तारीफ अब हर कोई कर रहा है