SHABD,AIR Delhi, August 5, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि असम के मोरीगांव में टाटा की सेमीकंडक्टर इकाई का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने नई दिल्ली में कहा कि इस इकाई पर 27 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी और इससे 15 हजार प्रत्यक्ष रोज़गार तथा 11 से 13 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
श्री वैष्णव ने बताया कि इस संयंत्र से प्रतिदिन चार करोड़ 83 लाख चिप का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में बनने वाली चिप का उपयोग बैटरी-चालित वाहनों और संचार तथा नेटवर्क ढांचे में किया जाएगा। इस वर्ष 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने असम के मोरीगांव में टाटा की सेमीकंडक्टर इकाई के निर्माण को मंजूरी दी थी।