सूरतगढ़ : आज सूरतगढ़ में सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने राजकीय चिकित्सालय और आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें ब्लॉक सीएमएचओ मनोज अग्रवाल, राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा, नर्सिंग अधिकारी सुरेंद्र पारीक और डॉ. सुभाष महर्षि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंगला ने राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने राजकीय चिकित्सालय और निजी शिक्षण संस्थानों में एल्बेंडाजोल गोली वितरण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। डॉ. सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में राजकीय चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन, भर्ती मरीजों के ऑपरेशन और टीबी से संबंधित दवाइयों के मामले में सुधार किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने विशेष रूप से जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।