नई दिल्ली, अगस्त 11: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सचिव लामसाल ने मिस्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, मिस्री और लामसाल नेपाल-भारत संबंधों, आपसी हितों और सहयोग पर विस्तृत चर्चा करेंगे। इस यात्रा के दौरान, विदेश सचिव मिस्री नेपाल सरकार के गणमान्य व्यक्तियों के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें भी करेंगे।
विदेश सचिव की यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है और भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति के तहत नेपाल के साथ संबंधों के महत्व को दर्शाती है। भारत और नेपाल के बीच गहरे सभ्यतागत, सांस्कृतिक और जनसाधारण संबंध हैं, और भारत नेपाल को प्रमुख अवसंरचना और कनेक्टिविटी परियोजनाओं में सहायता प्रदान कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का एक अवसर बताया है। बयान में कहा गया, “भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय सहयोग हाल के वर्षों में मजबूत हुआ है। भारत सरकार की सहायता से नेपाल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और नई परियोजनाएँ शुरू की गई हैं।”
नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के कार्यभार संभालने के बाद किसी भारतीय अधिकारी की पहली आधिकारिक यात्रा है। विदेश सचिव मिस्री सोमवार को भारत लौटेंगे।