बहराइच जिले में कल देर रात छह भेड़ियों के झुंड में से आखिरी भेड़िये को गांव वालों ने पीट-पीट कर मार डाला। तमाचपुर गांव में भेड़िये को उस समय पकड़ लिया गया, जब वह बकरी शिकार करने की कोशिश कर रहा था।
वन विभाग की टीम पिछले 24 दिनों से इसकी तलाश कर रहा था। विगत दो महीनों के दौरान जिले की महसी तहसील में घाघरा नदी के कछार में स्थित लगभग 50 गांवों के लोग भेड़ियों के हमलों से दहशत में थे।
इस दौरान इन भेड़ियों के हमलों में 7 बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल भी हुए।