कटिहार, 26 अक्टूबर (पीबीएनएस) : पूर्वी बिहार के बारह जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के छात्र होंगे चयनित। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, एस पी वैभव शर्मा और कर्नल आर के नरवाल, निदेशक आर्मी भर्ती कैंप कटिहार, मेजर अरुण श्रीवास्तव, आरएमओ, एआरओ ने रैली के बुनियादी ढांचे को लेकर बैठक हुई, जिसमें निर्धारित समय पर शहर की पुलिसिंग के तहत कानून और व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा आपातकालीन चिकित्सा सहायता, रैली के संचालन के लिए बुनियादी ढांचे सहित रैली अवधि के दौरान वर्षा / ठंड के मौसम से सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं सहित सभी आवश्यक प्रशासनिक समर्थन का आश्वासन दिया।
बिहार और झारखंड मुख्यालय भर्ती क्षेत्र के निर्देश पर सेना भर्ती कार्यालय, कटिहार द्वारा 22 अप्रैल 2024 से 03 मई 2024 तक पूरे भारत में ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा (सीईई) के आयोजन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए 25 नवंबर 2024 से गढ़वाल ग्राउंड, आर्मी कैंप, कटिहार में सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।
भर्ती रैली 04 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी और 26 नवंबर से 08 दिसंबर 2024 तक रैली में मेडिकल होगा, जिसमें पूर्वी बिहार के बारह जिले अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल अपने एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण के अनुसार भाग लेंगे। सेना भर्ती कार्यालय, कटिहार द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रैली के लिए एडमिट कार्ड उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिए गए हैं।
ऑनलाइन जनरेट किए गए रंगीन रैली एडमिट कार्ड को प्रस्तुत किए बिना किसी भी उम्मीदवार को भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।