मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में देरी या लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री नें आज गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि हर समस्या का प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा। जनता दर्शन में करीब 300 लोगों ने सीएम से मुलाकात की।