समस्तीपुर, 26 अक्टूबर (पीबीएनएस) : समस्तीपुर रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन की गति को बढ़ाने के उदेश्य से लगभग 2 सौ 56 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण किया जायेगा। जिस पर करीब 45 सौ 53 करोड़ रुपए खर्च होगें।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर मे पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कल आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस महत्वाकांक्षी योजना की स्वीकृति दी गई है।
उन्होंने बताया कि मंडल के नरकटियागंज से दरभंगा, सीतामढ़ी से दरभंगा और सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर समेत अन्य रेल खंडों का दोहरीकरण होगा। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि यह दोहरीकरण का कार्य अगले 5 वर्षो मे पूरा होगा।
इस प्रोजेक्ट से 87 लाख मानव दिवस एवं रोजगार मिलेगा।