वाराणसी में अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग के द्वारा \”लिंग्विस्टिक डायवर्सिटी इन मल्टीलिंगुअल एंड मल्टीकल्चरल सोसायटी: चैलेंज़ेज एंड ऑपर्च्युनिटी ऑफ इंटरकल्चरल एजुकेशन \” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वाइस चांसलर प्रो. ए. के. त्यागी ने किया। यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस से आईं कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ देऊती वीना बालगोबिन को अंगवस्त्रम् एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ निशा सिंह ने संगोष्ठी के विषय और उसके व्यापकता को रेखांकित करते हुए चर्चा की शुरुआत की।
उसके बाद मुख्य वक्ता प्रो. वीना बालगोबिन ने अपने व्याख्यान में मॉरीशस की भाषा एवं संस्कृति के प्रवाह को विस्तार से समझाते हुए भाषा की ऐतिहासिकता एवं वर्तमान परिपेक्ष्य में भाषा अध्ययन की जरूरतों पर बल दिया। बाइट- सर आनंद कुमार त्यागी, कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ