भोपाल : सोमवार, अक्टूबर , 2024,मेजर जनरल विक्रांत एम दुमणे ने 28 अक्टूबर 2024 को भोपाल में अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का पदभार ग्रहण किया। मेजर जनरल विक्रांत एम दुमणे सैनिक स्कूल, सतारा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला पुणे के पूर्व छात्र हैं। जनरल ऑफिसर को जून 1990 में आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था। तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार कैरियर में मेजर जनरल श्री दुमणे ने LOC, जम्मू-कश्मीर और नागालैंड में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में काम किया हैं और एक फील्ड रेजिमेंट और एक मध्यम रेजिमेंट की कमान संभाली हैं। मेजर जनरल श्री दुमणे को दो आर्टिलरी ब्रिगेड की कमान संभालने का अनूठा गौरव भी प्राप्त हैं। सराहनीय सेवा के लिए उन्हें 2014 में जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड (दक्षिणी कमान) से सम्मानित किया गया है। एनसीसी निदेशालय, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक का कार्यभार संभालने से पहले मेजर जनरल श्री दुमणे दक्षिणी कमान मुख्यालय, पुणे में आर्टिलरी शाखा के प्रमुख के पद पर कार्यरत थे।